Breaking News

व्यर्थ बह रहा है तवा डैम का अमृत तुल्य पानी, तवा डैम से तुरंत बंद कराया जावे पानी : भारतीय किसान संघ

व्यर्थ बह रहा है तवा डैम का अमृत तुल्य पानी, तवा डैम से तुरंत बंद कराया जावे पानी : भारतीय किसान संघ 

मांग नहीं होने पर भी हरदा आ रहा है नहर का पानी

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । भारतीय किसान संघ के जिला जल संसाधन विभागीय प्रभारी दीपचंद नवाद ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए,अधीक्षण यंत्री को याद दिलाया कि वर्तमान में तवा बांयी तट नहर में तवा डेम से 875 क्यूसेक पानी चल रहा है, जिसमें से 600 क्यूसेक पानी सीधा हरदा आ रहा है, जबकि हरदा जिले में पानी की कोई डिमांड नहीं है,जो पानी आ रहा है वह नदी नालों में व्यर्थ बह रहा है,लॉसेस घटाने पर कितना पानी सिवनी मालवा और इटारसी संभाग द्वारा लिया जा रहा होगा, यह सोचने का बिषय है।


वर्तमान में बारिश का अंतिम दौर चल रहा है और हमारा तवा डैम अभी 7 प्रतिशत खाली है, यदि तवा डैम के कैचमेंट एरिया में अधिक बारिश नहीं हुई, और तवा डैम पूर्ण रूप से नहीं भर पाया तो ग्रीष्मकालीन मूंग फसल के समय इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ेगा, जिससे किसानों एवं दलहन के मामले में राष्ट्र को भी आर्थिक हानि होगी। इस पूरे मामले में नवाद द्वारा मांग की गई कि हरदा जिले में  पानी की मांग बिल्कुल भी नहीं है,यदि नर्मदा पुरम जिले में वास्तविक में आवश्यकता हो उतना ही पानी डेम से चलाया जावे, और यदि नर्मदा पुरम में पानी की आवश्यकता नहीं हो तो तवा डेम से नहर को तुरन्त बंद कराकर तवा डैम के अमृत तुल्य जल को बचाया जावे।



                  

कोई टिप्पणी नहीं