Breaking News

सरकार को सदबुद्धि देने पटवारी संघ ने सुंदरकांड कर हनुमानजी से की प्रार्थना

सरकार को सदबुद्धि देने पटवारी संघ ने सुंदरकांड कर हनुमानजी से की प्रार्थना

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। लंबित मांगों के निराकरण की मांग को लेकर  अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे पटवारी संघ के बैनर तले सभी पटवारी आज दसवें दिन हरदौल बाबा मंदिर पहुंचे और संगीतमय सुंदरकांड का पाठ कर सरकार को सदबुद्धि देने के लिए प्रार्थना की।


गौरतलब है कि 2800 ग्रेड पे के साथ अन्य मांगों को लेकर लंबे समय से क्रमबद्ध हड़ताल कर रहे पटवारी अपना राजस्व कार्य संबंधी बस्ता तहसील में जमा कर हड़ताल पर चल रहे हैं। जिले की समस्त छ: तहसील के 534 गांव के 212 पटवारी हलकों में इस हड़ताल के चलते काम प्रभावित है। आज पटवारी संघ के आह्वान पर सभी पटवारी हरदौल बाबा मंदिर में एकत्र हुए और भगवान हनुमान की स्तुति करते हुए सुंदरकांड का पाठ किया। इलाके में वर्षा की स्थिति को दूर करने के लिए भी भगवान से प्रार्थना की गई। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि मांगें पूरी न होने तक हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान पटवारी अनुराग करोलिया, अशोक मालवीय, अवनीश शुक्ला, फूलसिंह उईके, उदय उईके, जितेन्द्र दुबे, मनीष कुशवाहा, विकास जोशी, जितेन्द्र ओनकर, उमेश चोलकर, दिनेश ठाकुर, राजनारायण बट्टि, प्रियंका सोलंकी, हेमलता बाईयां, सिया अहिरवार, मधुरका चवरिया, अनुराग तिवारी, अभिषेक नंदमेहर आदि उपस्थित रहे।

यह काम प्रभावित हो रहे है

हड़ताल में जाने का असर शासकीय योजनाओं के साथ राजस्व संबंधित कार्य पर देखा जा रहा है। कलेक्ट्रेट समेत तहसील कार्यालय में पटवारी संबंधी काम के लिए आए लोग लौट रहे है। पटवारियों की हड़ताल से नामांतरण, बंटवारा, जाति जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, निर्वाचन संबंधी कार्य, गिरदावरी सत्यापन, नक्शा दुरुस्तीकरण, पी एम किसान, सी एम किसान निधि, बैंक बंधक एप्रूवल, बैंक ऋण कार्य के प्रकरण भी प्रभावित हो रहे हैं

कोई टिप्पणी नहीं