Breaking News

CM शिवराज ने अब वन कर्मचारियों को दी सौगात, 5 हजार रुपए वर्दी भत्ता और 1000 रुपए पौष्टिक आहार भत्ता देने का ऐलान

CM शिवराज ने अब वन कर्मचारियों को दी सौगात, 5 हजार रुपए वर्दी भत्ता और 1000 रुपए पौष्टिक आहार भत्ता देने का ऐलान

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

भोपाल। MP विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार द्वारा कर्मचारी वर्ग को सौगातों को देने का सिलसिला जारी है। सरकारी कर्मचारियों-पेंशनरों,संविदाकर्मियों, डॉक्टरों, अतिथि शिक्षकों और अतिथि विद्वानों के बाद अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वन कर्मचारियों (Forest Employees) को कई बड़ी सौगातें दी है। सीएम ने वन कर्मियों का 5 हजार रुपए वर्दी भत्ता और 1000 रुपए पौष्टिक आहार भत्ता देने का ऐलान किया है। वही घोषणा की है कि वन और वन्य-प्राणियों की सुरक्षा में शहीदों के परिवारों को 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए अनुग्रह राशि दी जाएगी।


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर राज्य वन शहीद स्मारक के लोकार्पण के दौरान कहा कि वन और वन्य-प्राणियों की सुरक्षा में शहीद होने वाले वन विभाग के कर्मचारियों के परिवारों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए की जाएगी। वन विभाग के अमले को 5 हजार रुपए वर्दी भत्ता और 1000 रुपए का पौष्टिक आहार भत्ता भी दिया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं