Breaking News

रचनात्मक कार्य: पटवारियों ने बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री, शिक्षकों का किया सम्मान

रचनात्मक कार्य: पटवारियों ने बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री, शिक्षकों का किया सम्मान

आपसी सहयोग से वनक्षेत्रों के छात्र छात्रओं को गत 03 वर्षों से कर रहे स्टेशनरी वितरण


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । कल शनिवार को तहसील रहटगांव में पदस्थ पटवारियों ने वनक्षेत्र से लगे आदिवासी ग्रामों की 4 प्राथमिक शालाओं महागांव, रातामाटी, जोगिखेड़ा, जिनवानी के 150 छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी किट एवम टॉफियों का वितरण किया एवम शालाओं में पदस्थ शिक्षकों का सम्मान किया। पटवारियों ने बताया कि शासन की सेवा के साथ साथ समाज के इन पिछड़े वर्गों के प्रति अपनी निजी भागीदारी से वनक्षेत्रों के छात्र छात्रओं को विगत 03 वर्षों से स्टेशनरी वितरण कर रहे है।


इस दौरान पटवारीगणों के द्वारा शाला के छात्रों से परिचय लेकर चर्चा की गई, एवम शिक्षकों से शिक्षा के स्तर एवम ग्रामीण क्षेत्रों में आने बाली समस्याओं के संबंध में चर्चा की गयी। पटवारियों एवम शिक्षकों के द्वारा समाज के प्रबुद्ध वर्ग को इन पिछड़े क्षेत्रों के छात्र-छात्रओं की बेहतर शिक्षा एवम उज्जवल भविष्य हेतु सहयोग प्रदान करने की अपील भी की गयी। इस दौरान पटवारी पवन कैथवास, साजन गुर्जर, अंकित गौर, सुभाष मर्सकोले, निर्मल प्रताप राजपूत, राहुल परमार, दीपेश गौर, अभिषेक विश्वकर्मा, भारती ठाकुर, मधुलिका ने सहयोग प्रदान किया।


कोई टिप्पणी नहीं