Breaking News

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सीमावर्ती ग्रामों का दौरा कर व्यवस्थाएं देखी

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सीमावर्ती ग्रामों का दौरा कर व्यवस्थाएं देखी


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा।  विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न तैयारियां की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को कलेक्टर ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन ने राजस्व व पुलिस अधिकारियों के दल के साथ सीमावर्ती ग्रामों का दौरा किया। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान हंडिया, छीपानेर, गंजाल नदी, टेमागांव सहित जिले की सीमा पर स्थित ग्रामों का दौरा किया। उन्होने जिले की सीमा पर निरीक्षण चौकी स्थापित कर निर्वाचन के दौरान अन्य जिलों से हरदा जिले में आने वाले नागरिकों पर नजर रखने तथा वाहनों की जांच करने के निर्देश दिये। 


निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार स्थैतिक निगरानी दल गठित किये जा चुके है। ये निगरानी दल अन्य जिलों से आने वाले वाहनों व नागरिकों पर सतत नजर रखेंगे। कलेक्टर श्री गर्ग ने जिले की सीमा पर बेरियर लगाकर वाहनों को रोकने तथा उनकी जांच करने के लिये आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश एसडीएम व तहसीलदार को दिये। उन्होने जांच चौकी में फर्नीचर, विद्युत व पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये भी कहा।

कोई टिप्पणी नहीं