Breaking News

बेटियों को गर्भ में वार करने वाले लोगों के विरूद्ध हस्ताक्षर कर लिया संकल्प

बेटियों को गर्भ में वार करने वाले लोगों के विरूद्ध हस्ताक्षर कर लिया संकल्प


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम के बारे में नागरिकों को जागरूक करने हेतु गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में स्थानीय स्वामी विवेकानन्द शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा में लिंग चयन प्रतिषेध पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के तहत सोमवार को जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गई। इस दौरान महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. मनीष परसाई, डॉ क्षितिका बरकले, डॉ. दीपिका सेठे, अनिल कौशल, स्वास्थ्य विभाग से मीडिया अधिकारी आई तिग्गा, आशीष साकल्ले तथा नीरज मालवीय ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया।

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा ‘‘बेटियों को जन्म लेने दें क्यूंकि बेटियां अनमोल है’’ की थीम पर आधारित स्लोगन लिखकर हस्ताक्षर किये गये तथा अन्य लोगों को जानकारी प्रदान कर उनसे हस्ताक्षर करवाए। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा सोशल मीडिया पर भी संदेष प्रसारित किये गए। कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ संगीता बेले ने बताया कि महाविद्यालय में बच्चों के माध्यम से विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर स्वयं जागरूक होकर सामाजिक जागरूकता की गतिविधियों का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है। कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. सी.पी. गुप्ता ने छात्र-छात्राओं का शपथ दिलवाई और लिंग चयन, भू्रण परीक्षण के बारे में बताया व इसे रोकने की जिम्मेदारी उठाने के लिए प्रेरित किया।

कोई टिप्पणी नहीं