PF कमिश्नर, तहसीलदार, दो TI सहित 14 पर केस दर्ज
आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में ...
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
ग्वालियर। आत्महत्या के मामले में पुलिस ने पीएफ कमिश्नर, तहसीलदार, दो टीआइ सहित 14 लोगों पर एफआइआर दर्ज की है। इन सभी पर आइपीएसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया। ग्राम बन्हेरी सरपंच विक्रम रावत की साली आरती रावत की सुसाइड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर PF कमिश्नर मुकेश रावत और उनकी तहसीलदार पत्नी कृष्णा रावत पर केस दर्ज करने के साथ दो TI ओम प्रकाश रावत और नरेश रावत पर भी केस दर्ज़ किया है। इसके साथ ही जनपद अध्यक्ष दिलीप रावत पर आरती को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगा है।
उल्लेखनीय है कि, सरपंच विक्रम रावत की साली आरती ने गुरुवार को ज़हर खाकर खुदकुशी कर ली थी। वहीं 8 अक्टूबर को सरपंच विक्रम रावत की ग्वालियर के कांति नगर इलाके में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस पूरे मामले में पुलिस ने पुष्पेंद्र रावत सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं विक्रम के परिवार ने इस पूरे मामले का सरगना इंदौर में पदस्थ इपीएफओ आयुक्त मुकेश रावत को बताया था। वहीं मामले भी पुलिस की पूछताछ जारी है।
0 टिप्पणियाँ