Breaking News

लोकायुक्त ने आठ हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों किया महिला पटवारी को गिरफ्तार

लोकायुक्त ने आठ हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों किया महिला पटवारी को गिरफ्तार


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। मध्यप्रदेश के नये मुख्यमंत्री मोहन यादव के संभाग में आज लोकायुक्त पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक महिला पटवारी को नामांतरण के लिए आठ हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रियंका सोनी पटवारी हल्का 27 आलोट तहसील आलोट जिला रतलाम में पदस्थ है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक भारतसिंह चौहान द्वारा भूमि के नामांतरण हेतु पटवारी हल्का प्रियंका सोनी को आवेदन दिया था । उन्होंने भूमि नामांतरण के लिए ₹8000 की मांग की इसकी शिकायत आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को की शिकायत का सत्यापन कराया गया । सत्यापन में आरोपिया द्वारा ₹8000 की मांग की पुष्टि की हुई । जिस पर लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 12-12-2023 को पटवारी प्रियंका सोनी को  ₹8000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों घटना स्थल कारगिल चौराहा के पास आलोट से गिरफ्तार किया है।ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक डॉ. बसंत श्रीवास्तव कै साथ ट्रेप दल के सदस्य विशाल रेश्मिया, इसरार,महेंद्र जाटवा, संजय पटेल, 02 महिला आरक्षक सहित 7 सदस्यीय दल साथ रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं