Breaking News

सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु वाटिका का शिशु नगरी कार्यक्रम संपन्न

सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु वाटिका का शिशु नगरी कार्यक्रम संपन्न


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी ।आज सरस्वती शिशु मंदिर, टिमरनी में शिशु वाटिका का शिशु नगरी कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती  सुरेखा ठाकुर (शिशु वाटिका प्रांत प्रमुख) , विशेष अतिथि सुनील दीक्षित (नर्मदा पुरम विभाग  समन्वयक) एवं अध्यक्ष के रूप में श्रीमती प्रतिभा गोयल समाजसेवी रही । श्रीमती ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर ने  शिशु वाटिका में चलाये जा रहे 12 शैक्षिक आयामों के माध्यम से शिशुओं  के सर्वांगीण विकास के लिए व्यवहारिक शिक्षा  देने की व्यवस्था की है। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमती गोयल ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिरों में पढ़ने वाले विद्यार्थी आज बड़े-बड़े शासकीय पदों पर  अासीन हैं यहां पर पढ़ने वाले भैया/ बहिन शिक्षा के साथ-साथ संस्कार प्राप्त करते हैं। 


विद्यालय के प्रचार प्रमुख संजय अग्रवाल ने बताया  कि कार्यक्रम में लगभग 300 अभिभावक उपस्थित थे । कार्यक्रम में हरदा विद्यालय के प्राचार्य विनय शर्मा एवं प्रधानाचार्य राजेंद्र तिवारी, छिपानेर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत दुबे ,सिवनी विद्यालय के प्रधानाचार्य पंढरीनाथ धापकरी, खिरकिया की प्रधानाचार्य श्रीमती कृष्णा दीदी, शिक्षा समिति के विवेक भुस्कुटे, शीतल जैन, रविंद्र यदुवंशी,विद्यालय के प्राचार्य साजेंद्र द्विवेदी ,प्रधानाचार्य श्रीमती सरिता गहलोत भी पूरे समय उपस्थित रहे  । कार्यक्रम के पश्चात सभी ने व्यंजन मेले, मिकी माउस ,जंपिंग पेड, आदि का आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल पवार ने किया। आभार विद्यालय की वरिष्ठ दीदी श्रीमती अर्चना वर्सले  ने किया।


कोई टिप्पणी नहीं