Breaking News

केंद्रीय जेल नर्मदापुरम में तीन दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम हुआ संपन्न

केंद्रीय जेल नर्मदापुरम में तीन दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम हुआ संपन्न 

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

नर्मदापुरम । केंद्रीय जेल नर्मदापुरम में तीन दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम जेल अधीक्षक श्री सोलंकी, उपजेल अधीक्षक हितेश के सहयोग से राज्य आनंद संस्थान के देवाशीष विश्वास, मास्टर ट्रेनर सतीश शुक्ला, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, सुमन दीदी के द्वारा तीन दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम संपन्न हुआ। 


कार्यक्रम में सर्वप्रथम ईश्वर प्रार्थना के साथ ही राज्यआनंद संस्थान द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी एवं अल्पविराम का परिचय देने के उपरांत अल्पविराम के टूल्स लाइव बैलेंस शीट एवं फ्रीडम गिलास के माध्यम से कैसे जीवन में परिवर्तन लाया जा सकता है प्रस्तुत किया गया । सभी टूल्स में शांत समय लेकर बाहर ना देखते हुए अपने अंदर आत्मा से संपर्क या बातचीत कैसे की जा सकती है बताया गया। इस अवसर पर जेल में बंद बंदियों की आंखों में आंसू आ रहे थे और कुछ बंदियों ने संकल्प लिया कि हम से जो गलतियां हुई है उसके लिए हम क्षमा मांगेंगे और बाहर जाकर अच्छा बनने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम ने सभी के मन को छुआ ।कार्यक्रम के अंतिम दिवस बंदियों के द्वारा बनाए गए गमले एवं पौधे भेंट किए गए। उप अधीक्षक हितेश जी द्वारा खुली जेल के विषय में एवं वहां संचालित होने वाली गौशाला ,खेती एवं बागवानी की जानकारी दी गई।साथ ही खुली जेल के बंदियों द्वारा संचालित दुकानों के विषय में बताया गया।


कोई टिप्पणी नहीं