Breaking News

आदर्श एवं अनुकरणीय : छीपाबड़ मुस्लिम समाज ने की शादी ब्याह में डीजे बैंड किए प्रतिबंधित

आदर्श एवं अनुकरणीय : छीपाबड़ मुस्लिम समाज ने की शादी ब्याह में डीजे बैंड किए प्रतिबंधित

फाइल फोटो 







लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा/ खिरकिया। शुक्रवार की नमाज के बाद छीपाबड़ मदीना जामा मस्जिद सदर असलम पठान ने मस्जिद कमेटी से मशवरे के बाद एलान किया, कि छीपाबड़ में होने वाली समाज की शादियों में बैंड और डीजे पूर्णतः बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि कोई बारात बाहर जायेगी या छीपाबड़ आएगी, तब किसी भी तरह से बैंड, बाजा या डीजे प्रतिबंधित रहेंगे ।उन्होंने बताया कि मुस्लिम समाज छीपाबड़ द्वारा समाज के लोगों से अपील की गई है कि विवाह शादियों में फिजूल खर्ची से बचा जाए। एवं बारातियों की संख्या अधिकतम 100 रखी जाए। इससे ज्यादा बाराती न तो बुलाएं और न कहीं बारात में इतने बारातियों को ले जाएं। मुस्लिम समाज छीपाबड़ के यह निर्णय निश्चित ही न केवल अनुकरणीय है, अपितु एक आदर्श भी होगा।।


कोई टिप्पणी नहीं