Breaking News

CM का फरमान : पटवारी सहित अन्य कर्मचारी करें गांवों में रात्रि विश्राम

CM का फरमान : पटवारी सहित अन्य कर्मचारी करें गांवों में रात्रि विश्राम


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। मंत्रीमंडल गठन के बाद आज हुई कैबिनेट की पहली बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रशासनिक कसावट लाने के लिए कड़े फैसले लेना शुरू कर दिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में संभागों के प्रभारी, सभी अपर मुख्य सचिवों और सभी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से चर्चा की।

बैठक के प्रारंभ में मुख्यमंत्री डॉ. यादव को अपर मुख्य सचिवगण ने संभागों में किए गए भ्रमण, जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और संभागों में ली गई अधिकारियों की बैठकों का ब्यौरा दिया।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहरों में यातायात प्रबंध सुगम बनाएं। मंगलवार की जनसुनवाई के अलावा भी प्रतिदिन समस्याओं का उचित समाधान किया जाए। पटवारी और अन्य कर्मचारी रात्रि विश्राम कर ग्रामों की समस्याएं हल करें। वीआईपी दौरे के समय आम जनता परेशान न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम विकास और कानून व्यवस्था में मध्यप्रदेश को मिसाल के रूप में स्थापित करें।

कोई टिप्पणी नहीं