Breaking News

मध्यप्रदेश सरकार ने भी 22 जनवरी को कर्मचारियों के लिए छुट्टी का किया ऐलान

मध्यप्रदेश सरकार ने भी 22 जनवरी को कर्मचारियों के लिए छुट्टी का किया ऐलान

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही है। कई राज्यों ने भी इस शुभ कार्य में अपना योगदान दिया है।केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश देने की घोषणा कर दी है। तो वहीं मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार ने भी राज्य के कर्मचारियों के लिए आधे दिन के अवकाश का ऐलान कर दिया है।


मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 22 जनवरी को स्कूल की छुट्टी घोषित की है। लोगों को इस दिन को त्योहार की तरह मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा जा रहा है।मोहन यादव ने शराब और भांग की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी करते हुए 22 जनवरी को राज्य में ‘ड्राई डे’ की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा, ”जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को राज्य में ‘ड्राई डे’ रहेगा। शराब और भांग की दुकानें बंद रहेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं