Breaking News

प्रदेश के जजों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाया, राज्य के कर्मचारियों को नहीं मिला अभी तक 4% भत्ते का फायदा

प्रदेश के जजों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाया, राज्य के कर्मचारियों को नहीं मिला अभी तक 4% भत्ते का फायदा 


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

भोपाल। राज्य के विधि विभाग ने मप्र न्यायिक सेवा के सदस्यों का मंहगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ा दिया है। पहले उन्हें 42 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिलता था जो अब 46 प्रतिशत कर दिया गया है। इस मंहगाई भत्ते का भुगतान उन्हें गत 1 जुलाई 2023 से किया जायेगा। यह वृध्दि केंद्र सरकार द्वारा गत 20 अक्टूबर 2023 को अपने कर्मियों के लिये बढ़ाई गई मंहगाई भत्ता दर के अनुसार की गई है। राज्य के कर्मियों का अभी तक केंद्र के समान डीए नहीं बढ़ाया गया है। राज्य के कर्मचारियों द्वारा मंहगाई भत्ता बढ़ाने के लिए सरकार से मांग भी कि जा रही है, कर्मचारियों को उम्मीद थि की चुनाव के बाद उन्हें इसका फायदा मिल जाएगा किंतु सरकार कि ऐसि कोई मंशा अभी नहीं दिख रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं