Breaking News

हरदा जिले में नहरों का ओसराबंदी कार्यक्रम जारी

हरदा जिले में नहरों का ओसराबंदी कार्यक्रम जारी


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जिले की सोनतलाई उपनहर के अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि रबी नहर के माध्यम से खेतों में सिंचाई के लिये जल प्रदाय व्यवस्था सुचारू बनाने और अंतिम छोर तक पर्याप्त पानी पहुँचाने के उद्देश्य से ओसराबंदी व्यवस्था लागू की गई है। उन्होने बताया कि डगावाशंकर, लालपुरा, अमरापुर, छुरीखाल, लालमाटी, रोलगांव एवं खामा उपशाखा नहरों में शनिवार 20 जनवरी सुबह 6 बजे से 23 जनवरी मंगलवार सुबह 6 बजे तक सायफन पम्प एवं नहर की सभी उपशाखा बंद रहेंगी। इसी प्रकार पहतगांव उपशाखा में शनिवार 20 जनवरी सुबह 6 बजे से 23 जनवरी मंगलवार सुबह 6 बजे तक सायफन पम्प एवं नहर की सभी उपशाखा बंद रहेंगी इसके अलावा सोनतलाई उपशाखा के 1 एल, 2 एल, 2 आर, 2 आरए, 7एल की रेल्वे तक, 3 आर, 3 आरए व 4 आर नहर प्रणाली तथा झांझरी माईनर की 4 आर, 9 आर, 6 एलबी व 10 एल नहर प्रणाली में शनिवार 20 जनवरी सुबह 6 बजे से 23 जनवरी मंगलवार सुबह 6 बजे तक सायफन पम्प एवं नहर की सभी उपशाखा बंद रहेंगी।


कोई टिप्पणी नहीं