Breaking News

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का 2 लाख का बिजली बिल बकाया, विभाग ने काटा कनेक्शन

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का 2 लाख का बिजली बिल बकाया, विभाग ने काटा कनेक्शन


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। बिजली बिल का झटका अब सरकारी विभागों को भी लगेगा, बिजली के बकाया बिल का भुगतान नहीं होने पर विद्युत विभाग ने आज जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का कनेक्शन काट दिया है । अभी तक आम उपभोक्ताओं के बिजली का बकाया होने पर उनके कनेक्शन काटें जाते थे अब बिल जमा नहीं करने वाले सरकारी विभागों पर भी कार्यवाही शुरू हो गई है। आज गुरुवार को विद्युत वितरण कम्पनी के कर्मचारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बिजली कनेक्शन को काट दिया गया है।

जेई टाउन शिल्पा गजभिए ने बताया कि शिक्षा विभाग कार्यालय पर करीब एक लाख छियानवे हजार रुपए का बिल बकाया चल रहा था। कम्पनी के द्वारा हर तीन महीने में सभी बकायादारों को बिल जमा कराने को लेकर नोटिस भेजा जाता है। जिला शिक्षाधिकारि को चौबीस घण्टे पहले कनेक्शन को काटे जाने को लेकर भी नोटिस दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी बिल जमा नहीं कराया गया था। जिसको लेकर आज कनेक्शन काट दिया गया है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से शासन स्तर पर अलॉटमेंट नहीं मिलने से बिल जमा नहीं कराए जाने की बात कही जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं