Breaking News

सिकल सेल व थैलेसीमिया रोग से संबंधित जानकारी की जानकारी कैडेट्स को दी

सिकल सेल व थैलेसीमिया रोग से संबंधित जानकारी की जानकारी कैडेट्स को दी

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी ।स्थानीय शासकीय स्नातक महाविद्यालय टिमरनी में संचालित 13 एमपी बटालियन व 5 एमपी गर्ल्स बटालियन नर्मदा पुरम के कैडेट्स को सिकल सेल व थैलेसीमिया रोग से संबंधित वीडियो दिखा कर जानकारी प्रदान की । 


एनसीसी अधिकारी केपी नागरे ने बताया कि बटालियन द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार आज शनिवार को कैडेट्स को सिकल सेल व  थैलेसीमिया बीमारी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के वीडियो दिखाए गए किस तरह से यह बीमारी वंशानुगत तरीके से फैलती है और किस तरह से इस रोग का उपचार किया जा सकता है और क्या-क्या सावधानी इसमें रखनी चाहिए इस कार्यक्रम में छात्रा एनसीसी अधिकारी डॉ. दुर्गेश नंदिनी अग्रवाल व कैडेट्स अनिकेत तिवारी अंकित उइके यसवंत अनुराग अभय गुरुचरण एवम गर्ल्स कैडेट्स आदि उपस्थित रहे । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ जे के जैन ने कहा कि इस तरह की महत्वपूर्ण जानकारी से कैडेट्स  अपने आसपास अन्य लोगों को भी और जागरूक करें ।


कोई टिप्पणी नहीं