Breaking News

विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित हुआ कवि सम्मेलन

विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित हुआ कवि सम्मेलन


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

टिमरनी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं राष्ट्रीय कला मंच के संयुक्त  तत्वावधान में  अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता देश के प्रख्यात ओजस्वी कवि प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर फिरोजाबाद ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप  विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री शालिनी वर्मा रही।


कार्यक्रम के शुभारंभ में शालिनी वर्मा एवं अथिति कवियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया एवं विवेकानंद जयंती के अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को शुभकामनाएं दी। कवि सम्मेलन का शुभारंभ विदिशा से पधारे युवा कवि सत्येंद्र सत्यज के द्वारा मां सरस्वती की वंदना कर किया गया। इस कवि सम्मेलन में सभी कवियों ने शानदार जानदार कविताएं पड़ी एवं देशभक्ति का ज्वार उठाया काव्य पाठ करते समय श्रोताओं ने अनेक बार जय श्री राम ,भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयकारे भी लगाए।

इस कवि सम्मेलन में बालकवि दुहित गौर हरदा, पवन सराठे इटारसी, गौतम रावल कसरावद, शुभम स्वराज सांवेर, विजय विचित्र सतवास, ध्रुव शर्मा बेचैन विदिशा, सत्येंद्र सत्यज विदिशा, राहुल राय बनखेड़ी, सुनील भिलाला नर्मदापुरम, संदीप गुरु बुधनी, नवीन हरियाले नर्मदापुरम ,मुकेश शांडिल्य टिमरनी, पुरषोत्तम गौर  बालागाव  ने किया । अंत मे कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो ओमपाल सिंह निडर ने अद्भुत काव्य पाठ किया ।आभार अभाविप के संगठन मंत्री आशीष शर्मा ने माना ।

कोई टिप्पणी नहीं