Breaking News

महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव के समापन पर रामरंग से सराबोर हुआ वातावरण

महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव के समापन पर रामरंग से सराबोर हुआ वातावरण


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा (सार्थक जैन)। लाल बहादुर शास्त्री व्यावसायिक अध्ययन महाविद्यालय हरदा में चल रहे सात दिवसीय *कला गूंज 2024* के समापन दिवस पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ के लिए टाइटल प्रोग्राम, पौराणिक परिधान शो, रामरंग संगीत उत्सव, सेल्स कॉर्नर एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग, विशेष अतिथि पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा एवं कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पंवार उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि और विशेष अतिथियों द्वारा विजेता टीमों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का अवार्ड कु. माधवी पिता बालमुकुन्द गौर को दिया गया और पूरे कला गूँज 2024 की ट्राफी ब्लू हाउस यानि कॉमर्स एंड मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने जीती।


महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय के समस्त स्टाफ को कुछ टाइटल और गाने समर्पित किये गए जिसे सभी उपस्थित दर्शकों ने बहुत ही सराहा। इस टाइटल प्रोग्राम में वॉईस ओवर आर्टिस्ट अमन कुमार शिंदे ने आवाज दी थी। पौराणिक चरित्रों पर आधारित एक परिधान शो भी हुआ जिसमें राम और सीता की जोड़ी, राम दरबार रूप में, और वनवासी रूप दोनों में देखते ही बनती थी। शिव पार्वती, ब्रह्मा जी, सरस्वती, शबरी, हनुमान, महाराज दशरथ और रानी केकई सभी ने दर्शकों का मन मोह लिया। 


हरदा जिले की महिला शक्ति जिसमें अंजू भायरे, सुमन राठी, विभूति गौर, निशा पाटिल, वंदना दोगने, निशा गुर्जर, अक्षया बेलापुरकर, अनीता मिश्रा, मधु मिश्रा और बादर परिवार ने इस राम रंग में रंगी संगीत संध्या में पारंपरिक खाद्यानों का फ़ूड स्टाल लगाकर भारतीय संस्कृति का तड़का लगाया।

रामरंग संगीत उत्सव की शुरुआत हनुमान चालीसा से हुई जिसमें स्टेज के कलाकारों का साथ दर्शक दीर्घा में बेठे समस्त दर्शकों ने भी दिया। रामरंग संगीत उत्सव में हरदा जिले के गायक कलाकार जय पुजारी,विक्रांत अग्रवाल, पंकज खन्डेरिया, आभा अग्रवाल, ज्योतिर्मय शुक्ला, प्रखर मालवीय, मयंक शर्मा और अन्य वादक कलाकारों ने भगवान श्रीराम पर आधारित भजन, गीत और चौपाईयां गाकर दर्शकों को मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन अमन कुमार शिंदे, महाविद्यालय के प्राध्यापक आलोक कुमार सिंह एवं सुश्री प्रांशु पारे द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजीव खरे ने सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं