Breaking News

जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी नागरिकों की समस्याएं, विकलांग की समस्या सुनने बाहर आये कलेक्टर

जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी नागरिकों की समस्याएं, विकलांग की समस्या सुनने बाहर आये कलेक्टर 


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। शासन के निर्देश अनुसार प्रत्येक मंगलवार को नागरिकों की समस्याएं जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत सुनी जाती है। इसी क्रम में जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर ऋषि गर्ग ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। वहीं एक विकलांग की समस्या को सुनने के लिए कलेक्टर श्री गर्ग जनपद के सभागार से निकल कर बाहर आये ओर अपनी सहृदयता का परिचय दिया।


इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया व अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। जनसुनवाई में ग्राम मगरधा निवासी विनोद नाथ ने आवास निर्माण के लिये आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता शर्तों को पूरा करने पर आवेदक को आवास के लिये सहायता दिलाने के लिये कहा। इसके अलावा हरदा निवासी अमित चौरसिया ने आवेदन देकर अनुरोध किया कि जनपद हरदा में पूर्व में कार्यरत श्रीमती लता चौरसिया के निधन के बाद कोई राशि उनके परिजनों को अभी तक नहीं मिली है, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पात्रता अनुसार आवेदक को भुगतान कराने के निर्देश दिये। 

कोई टिप्पणी नहीं