Breaking News

सोने के नकली बिस्कुट बेचकर ठगी के आरोपी दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोने के नकली बिस्कुट बेचकर ठगी के आरोपी दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। सोने के बिस्कुट बता कर पीतल के नकली बिस्कुट बेच कर ठगी करने वाले दो युवकों को छिपावड़ पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। खिड़किया निवासी युवक शुभम राठौर से शंकर बघेला निवासी हरदा एवं उसके साथी धीरेंद्र शर्मा निवासी बगवाड़ा बुदनी ने सोने के बिस्कुट का बोलकर दो बिस्कुट के टुकड़े देकर एवज में 20 हजार रुपए ले लिए, शुभम राठौड़ ने जब उन दोनों बिस्कुट के टुकड़ों को चेक कराया तो दोनों बिस्कुट पीतल के निकले। धीरेंद्र शर्मा और शंकर बघेला ने युवक शुभम के साथ कि धोखाधडी, पर थाने में शिकायत दर्ज करवाई । 

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना छिपावड में अपराध कायम हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामदास प्रजापति के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी खिरकिया रॉबर्ट गिरवाल के मार्गदर्शन में टीम बना कर आरोपी धीरेंद्र शर्मा पिता गोपाल प्रसाद शर्मा निवासी बगवाड़ा तहसील थाना बुदनी जिला सीहोर को भिरंगी रेलवे गेट से गिरफ्तार कर मुताबिक मेमोरेंडएम 10 हजार रुपए, सोने जैसी पीली धातु के 11 नग टुकड़े एक ब्राउन कलर का लएदर का बैग जप्त किया गया एवं आरोपी शंकर बघेल पिता विजय सिंह बघेल निवासी प्रज्ञा नगर हरदा को हरदा से गिरफ्तार कर मुताबिक मेमोरेंडम 10 हजार रुपये जप्त किए गए , दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं