Breaking News

लोकायुक्त कार्यवाही : दस हजार रूपए लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

लोकायुक्त कार्यवाही :  दस हजार रूपए लेते रंगेहाथों गिरफ्तार 


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। देशभर में लोग जहां आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मना रहे थे वहीं एक पटवारी अपनी हरकतों से जनता को परेशान करने सए बाज नहीं आ रहा था अंततः उसे अपनी करनी का दंड लोकायुक्त से ट्रैप होकर मिला। टीकमगढ़ में दस हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी को सागर लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर सोमवार दोपहर सागर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने कुंवरपुरा गांव में दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी अलंकृत पस्तोर को गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त टीम की प्रभारी मंजू सिंह ने बताया कि आवेदक सत्येंद्र तिवारी ने लोकायुक्त सागर में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि पटवारी द्वारा नामांतरण के नाम पर 25 हजार रिश्वत की मांग की जा रही है, जिसकी तस्दीक कराने पर पाया गया कि पटवारी द्वारा लगातार फरियादी से रिश्वत मांगी जा रही है।वहीं आज सागर लोकायुक्त की टीम ने पटवारी अलंकृत को दस हजार रुपये की कुंवरपुर गांव में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। घटना करने के बाद आरोपी और फरियादी को लोकायुक्त की टीम तहसील कार्यालय टीकमगढ़ लेकर पहुंचे, जहां पर पूरी कार्रवाई की गई।

कोई टिप्पणी नहीं