Breaking News

MP में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल जारी, प्रदेश में कई जगह पेट्रोल डीजल की शुरू हुई किल्लत

MP में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल जारी, प्रदेश में कई जगह पेट्रोल डीजल की शुरू हुई किल्लत

हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवर की हड़ताल


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल।  हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवर की हड़ताल जारी है । जिसके चलते प्रदेश में कई जगह पेट्रोल डीजल की किल्लत शुरू हो गई है । एमपी के सभी पेट्रोलियम डिपो में नही पहुँच रहे टैंकर ड्राइवर, सिंगरौली, सागर, भिटौनी, रतलाम, सहित सभी डिपो के बाहर ड्राइवर हड़ताल में, सतना सहित प्रदेश के कई पेट्रोल पंप हुए खाली, नए कानून के निरस्तगी पर ठोस निर्णय न होने से प्रदेश में शुरू होगा नया संकट, सरकार द्वारा लाये गए नए कानून से नाराज होकर तेल टैंकरों के ड्राइवरों ने अनिश्चितत कालीन हड़ताल शुरू की। नए कानून के तहत एक्सीडेंट के बाद भागने वाले ड्राइवर पर 10 साल की सजा के साथ-साथ 7 लाख तक अर्थदंड की सजा का प्रावधान किया गया है।

01 जनवरी को ड्राइवरों का स्टेयरिंग छोड़ हड़ताल रहेगी

🔸मप्र में सभी ड्राइवर्स स्टेयरिंग छोड़ो अभियान के तहत हड़ताल पर रहेंगे,,,

🔸देश में लागू हिट एंड रन कानून का मध्य प्रदेश में विरोध हो रहा है जिसके तहत रविवार दोपहर से टैंकर चालक सोमवार से बस चालक फिर ट्रक चालक हड़ताल पर रहेंगे 1 जनवरी को टैक्सी और अन्य चालक भी हड़ताल पर रहेंगे,,

🔸दरअसल भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संसोधन के बाद हिट एंड रन मामले में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है,,अभी 2वर्ष का है,,जिसके चलते आक्रोश है,,,

कानून वापस लेने को विरोध किया जा रहा है,,हड़ताल के डर से पेट्रोल पंपों पर भीड़ हो रही है,,


कोई टिप्पणी नहीं