Breaking News

बसंत पंचमी पर सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ विद्यारम्भ संस्कार संपन्न

बसंत पंचमी पर सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ विद्यारम्भ संस्कार संपन्न


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

टिमरनी । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सरस्वती शिशु मंदिर , टिमरनी में आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यारम्भ संस्कार संपन्न हुआ । हम सभी जानते हैं कि सनातन संस्कृति में 16 संस्कारों का अपना एक विशेष महत्व है उन्ही में से नौवा संस्कार विद्यारम्भ संस्कार है। विद्यारंभ संस्कार से देव कृपा द्वारा शिशु के मस्तिष्क के सभी तंतु खुल जाते हैं और उसके बुद्धि एवं विवेक में अभूतपूर्व विकास होता है ।


विद्यालय के प्रचार प्रमुख संजय अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन में  242 अभिभावक उपस्थित हुए । कार्यक्रम में 180 शिशुओं का विद्यारंभ संस्कार कराया गया । कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में रविंद्र मिश्रा मैनेजर, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया टिमरनी एवं विशेष अतिथि सुधीर गौर पार्षद टिमरनी ,श्रीमती अन्नपूर्णा पालीवाल पूर्व आचार्या, मनीष डूडी बिच्छापुर, जगदीश टॉक हरदा, वंशीधर लोचकर , शीतल जैन व्यवस्थापक शिशु मंदिर टिमरनी कोषाध्यक्ष डॉ विवेक भुस्कुटे उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन सुनील सोनी  ने किया ।सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं