Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार की अखंड दीपक कलश यात्रा का नगर में किया स्वागत

गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार की अखंड दीपक कलश यात्रा का नगर में किया स्वागत 


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

टिमरनी । गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित मातृशक्ति अखंड दीप जन्म शताब्दी श्रद्धा सर्वदानम उपयात्रा निकल जा रही है जिसमें अखंड दीपक कलश यात्रा विभिन्न जगहों पर निकाली जा रही है। शांतिकुंज हरिद्वार की स्थापना से अखंड दीप जलाया जा रहा है, जिसे साल 2026 में लगभग 100 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे और रथ कलश यात्रा मकर संक्रांति 14 जनवरी 2024 से रामनवमी 17 अप्रैल 2024 तक निकल जाएगी। यह यात्रा रहटगांव नगर में पधारने पर लोगों के द्वारा दीपक और कलश पूजन किया गया । इस दौरान प्रेम नारायण  बड्या, श्रीराम शर्मा, रघुवीर डॉक्टर, रामस्वरूप  गौर शिक्षक,  मालवीया दादाजी, नन्हेंलाल पटेल शारदा गौर, गरीबदास मुकाती, रघुवीर महात्मा एवं अन्य गायत्री परिवार के परिजन उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ