नर्मदा जयंती पर आस्था का सैलाब : माँ की नर्मदा पूजन अर्चन, चुनरी चड़ा कर दीपदान उत्सव भी मनाया
लोकमतचक्र डॉट कॉम।टिमरनी । मां नर्मदा जयंती के अवसर पर समूचे क्षेत्र में भक्ति भाव के साथ मां नर्मदा का पूजा अर्चन किया गया ।हरदा जिले के टिमरनी विकासखंड अंतर्गत नर्मदा तटीय क्षेत्रों में भारी धार्मिक आस्था देखने को मिल रही है। प्रातः काल से ही गांव-गांव से चुनरी यात्राएं लेकर सैकड़ो की संख्या में नर्मदा भक्त नर्मदा तटों पर पहुंचकर मां नर्मदा को चुनरी अर्पण कर रहे हैं।नर्मदा पूजन अर्चन कर दीपदान उत्सव भी मनाया जा रहा है। विशाल भंडारों का आयोजन लगातार सुबह से चल रहा है ।ग्राम ताजपुर के निवासियों द्वारा भी अपने 9वें वर्ष में श्री राम जानकी मंदिर से 551 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गाजे बाजे के साथ भक्ति भाव से मां नर्मदा का आह्वान करते हुए गोंदागांव गंगेश्वरी नर्मदा तट पर पहुंचे जहां मां नर्मदा में चुनरी चढ़ाई पूजन अर्चन किया इस दौरान ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद।सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ