Breaking News

किसान समय पर करवा लें फसल पंजीयन, गेहूँ फसल के पंजीयन के लिये ऑपरेटर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न

किसान समय पर करवा लें फसल पंजीयन, गेहूँ फसल के पंजीयन के लिये ऑपरेटर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा। रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत गेहूँ फसल के पंजीयन 5 फरवरी से प्रांरभ हो गये है तथा अंतिम तिथि 1 मार्च निर्धारित की गई है। चना, मसूर एवं सरसोंं फसल के पंजीयन 20 फरवरी से 10 मार्च तक किये जाने के निर्देश शासन द्वारा दिये गये। उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास हरदा संजय यादव ने बताया कि शुक्रवार को निर्धारित 50 पंजीयन संस्थाओं के आपरेटर्स को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या., नोडल शाखा हरदा के सभाकक्ष में जिला सूचना अधिकारी शैलेष दुबे द्वारा व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में  सहायक आयुक्त सहकारिता सह जिला आपूर्ति अधिकारी वासुदेव सिंह भदोरिया, नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. सतीश सिटोके सहित अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं