Breaking News

अवैध रूप से संचालित डीजे वाहनों पर थाना प्रभारी ने की कार्रवाई

अवैध रूप से संचालित डीजे वाहनों पर थाना प्रभारी ने की कार्रवाई

हरदा जिले में पहली बार टिमरनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा । टिमरनी पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण फैला रहे और नियम विरुद्ध डीजे संचालन करते पाए जाने पर मय वाहन के डीजे साउंड सामग्री जप्त की साथ ही आरोपी ड्राइवरो के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। थाना प्रभारी सुशील पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि में पुलिस थाने में सूचना मिली की मंडी नाके के पास अत्यधिक तेज आवाज में शादी विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत डीजे पर संगीत बज रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने न्यू इंडिया डीजे का ड्राइवर मंडी नाका के पास अपने वाहन क्रमांक एमपी 04 GA 2557 पर बक्से बांधकर तेज आवाज में बजा रहा है, पूछने पर किसी प्रकार की विधिवत परमीशन अनुमति नहीं पाई गई।


पुलिस ने उपस्थित गबाहो के समक्ष मामला दर्ज किया साथ ही मुस्तकीम खान पिता हकीम खान निवासी जैन मंदिर टिमरनी के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया। इसी के साथ मंडी नाके के पास ही अन्य स्थान पर बारात में तेज आवाज में एक अन्य डीजे भी बज रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान वाहन क्रमांक DL - 1lk 2839 के ड्राइवर अंबिका गहलोत से डीजे वाहन की अनुमति की जानकारी ली अनुमति नहीं पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए मय वाहन के डीजे जप्त किया । गणेश राठौड़ डीजे  और न्यू इंडिया डीजे मय साउंड सामग्री को पुलिस थाने की अभीरक्षा में खड़ा कराया । इसी के साथ दोनों बाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया। ज्ञात हो कि हरदा जिले में नियमो का उल्लंघन करते पाए जाने पर सबसे पहली बड़ी कार्यवाही sdop आकांक्षा तलैया एवं थाना प्रभारी सुशील पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा की गई। पुलिस कार्यवाही के चलते अवैध रूप से डीजे संचालको में मचा हड़कंप। पुलिस कार्यवाही की आमजन ने की सराहना।

हरदा से सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं