Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चोरी कर गाय की क्रुरता पूर्वक हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी कर गाय की क्रुरता पूर्वक हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

आरोपी गण

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। चोरी कर गाय की क्रुरता पूर्वक हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दिनाक 25.02 2024 को फरियादी धीरज उर्फ धीरू जाट ने रिपोर्ट किया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी गाय को खेत से चोरी कर अजनाल नदी के किनारे ले जाकर क्रुरता पूर्वक मार दिया जिस पर थाना हरदा में अपराध क० 110/24 धारा 379, 429 भादवि 4/9 म०प्र० गौ-वंश प्रतिषेध अधिनियम, 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

उक्त अज्ञात आरोपी की पतारसी करते थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आरोपी फाहद उर्फ फरीद पिता फारूक उम्र 38 साल निवासी वार्ड क० 29 फाईल वार्ड हरदा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त औजार जप्त किए गए साथ ही आरोपी रिजायत उर्फ इजी पिता सरफराज अली निवासी देव कॉलोनी हरदा, युनुस पिता जमीर खान निवासी देव कॉलोनी एवं इकबाल पिता अब्दुल सलीम निवासी फाईल वार्ड हरदा को धारा 151 जा०फी0 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ