Breaking News

किसान बंधु विद्युत लाइनों से सुरक्षित दूरी रख कर कार्य करें और दुर्घटना से बचें

सलाह : किसान बंधु विद्युत लाइनों से सुरक्षित दूरी रख कर कार्य करें और दुर्घटना से बचें


विद्युत विभाग ने किसानों की सुविधा के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर मोबाइल नंबर किये जारी

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। 

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान में रबी सीजन की फसलों की कटाई का समय है, अधिकतर किसान फसल कटाई के लिये हार्वेस्टर का उपयोग करते है, जिसकी ऊँचाई अधिक होने के कारण विद्युत लाइन से टकराकर दुर्घटना का खतरा रहता है, इसके अलावा विद्युत लाइनों तार टकराने से स्पार्किंग होकर सूखी फसल में आग लगने का खतरा भी रहता है। महाप्रबन्धक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी हरदा अनूप सक्सेना ने जिले के सभी किसान भाईयों से अपील की है कि हार्वेस्टर के माध्यम से फसल की कटाई करते समय विद्युत लाइनों से सुरक्षित दूरी बनाये रखें, विद्युत लाइनों के नीचे कटी फसल का ढेर नहीं लगावें तथा सभी आवश्यक सावधानियां रखते हुए विद्युत लाइन से बचाव करें। किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना प्रतीत होने अथवा फसलों में आगजनी होने पर तत्काल वितरण केन्द्र प्रभारी अथवा उपकेन्द्र ऑपरेटर को सूचित कर विद्युत प्रदाय बंद कराएं। उन्होने बताया कि आवश्यक होने पर विद्युत वितरण कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 1912 पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है अथवा हरदा वृत्त कार्यालय के आपातकालीन कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 07577-222284 पर भी सूचित किया जा सकता है।


महाप्रबन्धक श्री सक्सेना ने बुधवार को जिले के ग्राम झाड़पा एवं आसपास के ग्रामों का भ्रमण कर खेतों से गुजर रही विद्युत लाइनों का निरीक्षण किया। उन्होने विद्युत उपकेन्द्र का भ्रमण कर विभागीय फील्ड अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि अधीनस्थ ग्रामीण क्षेत्र की विशेषकर खेतों से गुजर रही विद्युत लाइनों की नियमित देखरेख करें तथा आवश्यक रखरखाव सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देशित किया कि यदि किसी स्थान पर लाइन की सुरक्षित दूरी मानक स्तर से कम है तो वहां अविलम्ब आवश्यक कार्य कर सुरक्षित दूरी संधारित करें। किसानों द्वारा फसलों में आगजनी आदि की सूचना दिये जाने पर तत्काल संबंधित लाइन का विद्युत प्रदाय बंद कर मौके की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जावे।

महाप्रबन्धक श्री सक्सेना ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिये वितरण केन्द्र हरदा (शहर) के प्रभारी श्रीमती प्रियंका काकोड़े मोबाइल नम्बर 6232914025, हरदा उत्तर के प्रभारी पवन बारस्कर मोबाइल नम्बर 9977015237, हरदा दक्षिण प्रभारी बालकृष्ण पल्लेवार मोबाइल नम्बर 6232914067, खिरकिया केन्द्र प्रभारी तरूण शर्मा मोबाइल नम्बर 9907472742, चारूवा केन्द्र प्रभारी आर.के. मेश्राम मोबाइल नम्बर 8959825589, मसनगांव केन्द्र प्रभारी विजय घोरमारे मोबाइल नम्बर 9399821857, करताना केन्द्र प्रभारी संदीप डूडी मोबाइल नम्बर 7415445719, सिराली केन्द्र प्रभारी योगेश गौर मोबाइल नम्बर 7000454460, रहटगांव केन्द्र प्रभारी उपेन्द्र मीणा मोबाइल नम्बर 9406939996 तथा टिमरनी केन्द्र प्रभारी जितेन्द्र सिंह मोबाइल नम्बर 9752775999 नियुक्त किये गये है।

कोई टिप्पणी नहीं