Breaking News

हादसे के बाद भी नहीं जागा प्रशासन, ग्रामीणों ने चक्काजाम कर प्रशासन को जगाया

हादसे के बाद भी नहीं जागा प्रशासन, ग्रामीणों ने चक्काजाम कर प्रशासन को जगाया

घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर स्थित दूसरी फटाखा फैक्ट्री में खुले में सुख रहे सुतली हम


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जिले की सीमा से लगा हुआ एक गांव रहटा खुर्द जो कि जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर है, जहां पर सोमेश अग्रवाल के द्वारा कई एकड़ में मौत का कारोबार किया जा रहा है। प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। कल हुए इतने बड़े हादसे से भी प्रशासन ने सीख नहीं ली हैं।

रोड जाम कर किया विरोध

सोमेश अग्रवाल की रहटाखुर्द पटाखा फैक्ट्री के सामने ग्रामीणों ने रोड बंद कर विरोध जताया। प्रशासन से फैक्ट्री बंद करने का अनुरोध किया। ग्रामीणों में कल के हुए फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण भय का माहौल बना हुआ है, जिसके कारण ग्रामीणों ने आज फैक्ट्री के सामने रोड बंद कर अपना विरोध जताया । अभी तक पुलिस या प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच पाया है।

कोई टिप्पणी नहीं