Breaking News

हरदा हादसा : आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा : मुख्यमंत्री

हरदा हादसा : आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा : मुख्यमंत्री 

मुख्यमंत्री डॉ यादव पहुंचे हरदा, घायलों से मिले घटनास्थल का किया निरीक्षण, दिये महत्वपूर्ण निर्देश 


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr Mohan Yadav CM Madhya Pradesh) आज दोपहर हेलीकॉप्टर से हरदा पहुंचे । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा जिला अस्पताल पहुंचकर कल पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना में घायल मरीजों से मुलाकात की एवं उनके इलाज के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की।  साथ ही घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। हरदा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में दिवंगत नागरिकों के परिजनों एवं घायलों को सहायता राशि के चेक वितरित किए। पश्चात मुख्यमंत्री डाँ यादव ने दिवंगतों के परिजनों के बीच पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की और परिजनों को ढांढस बंधाया।घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं प्रशासनिक अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों से हादसे के संबंध में जानकारी प्राप्त की।


इस दौरान अस्पताल में मिडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि घटना की जांच के लिए टीम गठित की गई है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी । किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा । घटनास्थल निरीक्षण के दौरान गुस्साए लोगों ने कलेक्टर को सस्पेंड करो के लगाये नारे ओर दोषियों पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग कि।


कोई टिप्पणी नहीं