Breaking News

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचे हमीदिया अस्पताल, हरदा हादसे में घायल नागरिकों का हाल-चाल पूछकर उन्हें आश्वस्त किया कि सभी का बेहतर उपचार होगा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचे हमीदिया अस्पताल, हरदा हादसे में घायल नागरिकों का हाल-चाल पूछकर उन्हें आश्वस्त किया कि सभी का बेहतर उपचार होगा


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज शाम हमीदिया अस्पताल में इमरजेंसी विभाग और आईसीयू पहुंचकर हरदा विस्फोट हादसे में घायल हुए नागरिकों से भेंट कर उनका हाल-चाल पूछा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और चिकित्सा विशेषज्ञों से किए जा रहे इलाज की जानकारी प्राप्त कर, घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चिकित्सकों से कहा कि घायलों के बेहतर उपचार में कोई कमी नहीं रहना चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घायलों को आश्वस्त किया कि उनका अच्छे से अच्छा इलाज होगा। घायलों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हरदा हादसे में घायल जितेंद्र , महबूब शाह, महेंद्र कुशवाहा, दिनेश सोनी, राम सजीवन, अमीना, बाबूलाल और शोभाराम से भेंट कर उनके स्वास्थ्य और उपचार का हालचाल लिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के हमीदिया अस्पताल पहुंचने पर हरदा हादसे में घायल हुए लोगों का उपचार कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायलों को आवश्यक उपचार दिया जा रहा है। ये सब शीघ्र स्वस्थ हो जाएंगे। इस अवसर पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं