Breaking News

नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान : पुलिस टीम ने 1.10 लाख रूपये की अवैध शराब की जप्त

नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान : पुलिस टीम ने 1.10 लाख रूपये की अवैध शराब की जप्त

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सार्थक जैन)। कोतवाली पुलिस हरदा की पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के नेतृत्व में नशे के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा रन्हाई रोड़ पर एक पिक-अप वाहन से 30 पेटी अवैध शराब जप्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 10 हजार रूपए है एवं पिकअप वाहन भी जप्त किया गया तथा अवैध शराब तस्करी में लिप्त एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।


पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस टीम ने होली ड्यूटी के लिए भ्रमण के दौरान रन्हाई रोड पर रन्हाई तरफ से आ रहा एक चार पहिया वाहन का पीछा कर अजनाल नदी पुल के पास परेटिया कॉलोनी के आगे घेराबंदी कर रोका तथा ड्रायवर से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मेवालाल पिता जीता राठौर जाति बंजारा उम्र 32 साल निवासी ग्राम सडियापानी हरसूद खंडवा का होना बताया। 

पिकअप वाहन की तलाशी लेने उसमें 27 पेटी देशी सफेद प्लेन मदिरा मिली जिसकी प्रत्येक पेटी में 180-180 एम.एल. के 50-50 क्वाटर मिले, कुल 1350 क्वाटर अर्थात 243 लीटर सफेद प्लेन मदिरा एवं 3 पेटी देशी मसाला मदिरा, जिसकी प्रत्येक पेटी में 180-180 एम.एल. के 50-50 क्वाटर मिले कुल 150 क्वाटर अर्थात 27 लीटर देशी मसाला मदिरा इस प्रकार कुल 1500 क्वाटर में 270 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। जप्त की गई अवैध शराब की कीमत लगभग 1 लाख 10 हजार रूपए है। साथ ही घटना में प्रयुक्त पिक-अप वाहन भी जप्त किया गया जिसकी कीमत लगभग 7 लाख रूपए है। थाना हरदा जिला हरदा में आबकारी अधिनियम के तहत अपराध क्रमांक 192/24 धारा 34(2) का कायम कर विवेचना में लिया गया। श्री चौकसे ने बताया कि आरोपी मेवालाल राठौर को न्यायालय पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। संदेही अरविंद सिंह पिता कमतासिंह उम्र 48 साल निवासी चंपारन बिहार हाल संचालक पोखरनी खिरकीया कंपोजिट वाईन शॉप को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं