एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल टिमरनी ने मनाया 15 वर्षों का जश्न
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
टिमरनी। कल 22 मार्च को एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल टिमरनी, AHPS कॉर्पोरेट के 15 वर्ष पूर्ण होने पर समृद्ध विरासत का जश्न केक काटकर मनाया, जिसमे विद्यार्थियों, शिक्षकों के साथ कईं पालकगण मौजूद रहे। साथ ही डॉ. श्याम अग्रवाल द्वारा स्कूल द्वारा शिक्षा के साथ साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु स्कूल की सराहना की, साथ ही समाज सेविका श्रीमती निशा अग्रवाल ने कहा कि स्कूल बच्चों को अनुशासन के साथ साथ को जीवन जीने की कला के साथ ही निर्णय लेने में सक्षम बनाने की दिशा में भी काम करता है।
श्रीमती ज्योति अग्रवाल द्वारा कहा की स्कूल में बच्चों को मोटिवेशन दिया जाता है जिससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है. संचालक सचिन बलवटे ने कहा कि देशभर में 110 से अधिक शाखाओं के साथ AHPS देश का पसंदीदा फॉर्मल स्कूल है। 15 वर्षों से देश की सेवा में समर्पित स्कूल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के साथ - साथ उन्हें एक अच्छा व्यक्ति बनाने की राह में काम कर रहा है। साथ ही प्राधानाचार्य लवलीना सिंह ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों को श्रेय देते हुए कहा कि विद्यालय अपने अथक प्रयास से अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अन्य गतिविधियों के लिए नगर में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है।
0 टिप्पणियाँ