Breaking News

हरदा जिले में नशे के 3 सौदागर हुए गिरफ्तार, 04 लाख रूपये किमती एम०डी० ड्रग्स बरामद

हरदा जिले में नशे के 3 सौदागर हुए गिरफ्तार, 04 लाख रूपये किमती एम०डी० ड्रग्स बरामद


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा (सार्थक जैन)। जनसंवाद कार्यक्रम के अच्छे परिणाम दिखने लगे है,पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे द्वारा दिनांक 03.03.2024 को नगर पालिका हरदा में आयोजित पुलिस-जन संवाद कार्यकम में प्रबुद्ध जनों द्वारा एम०डी० ड्रग्स पर कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानों को एम०डी० ड्रग्स कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उसी तारतम्य में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 10 दिवस के भीतर बडी रेड कार्यवाही की गई। जिसके चलते 03 नशे के सौदागर आरोपियों को मय चार लाख रुपये की एम०डी०पाउडर ड्रग्स के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कि है।

कार्यवाही की विस्तृत जानकारी दिनांक 12.03.2024 को थाना कोतवाली पुलिस टीम को एम०डी० ड्रग्स तस्करी के संबंध में सूचना मिली जो तीन व्यक्ति इंदौर रोड स्थित सरस्वती स्कूल के आगे नहर वाले रास्ते पर एम०डी० ड्रग्स की तस्करी के लिए आ रहे है, पुलिस टीम मुखबीर द्वारा बताए स्थान सरस्वती स्कूल के आगे नहर वाली रोड पर एक पुलिया के पास पहुँची तो मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के तीन व्यक्ति वहां मिले जिन्हे घेराबंदी कर पकडा जिनका नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम समीर यादव पिता अविनाश यादव निवासी बारह बंगला हरदा, बृजेश उर्फ बबलू पिता कैलाश चंद्र शर्मा निवासी वृंदावन कॉलोनी हरदा एवं प्रदीप शर्मा पिता राधेश्याम शर्मा निवासी गोकुल धाम कॉलोनी हरदा का होना बताया जिनकी तलाशी पर समीर यादव के कब्जे से 06 ग्राम, बृजेश उर्फ बबलू शर्मा के कब्जे से 07 ग्राम एवं प्रदीप शर्मा के कब्जे से 06 ग्राम एम०डी० ड्रग्स बरामद की गई। इस प्रकार तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 19 ग्राम एम0डी0 ड्रग्स (MEPHEDRONE DRUGS) किमती लगभग 04 लाख रूपए। उक्त कार्यवाही पर थाना हरदा जिला हरदा में अपराध कं० 156/24 धारा 8/22 NDPS Act का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को आज माननीय न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर रिमाण्ड के दौरान पुलिस एमडी के स्त्रोत तक पहुँचने का प्रयास किया जाएगा।

पुलिस टीम में निरीक्षक खान थाना प्रभारी हरदा, उप निरीक्षक आदित्य करदाते, सीताराम पटेल, प्र०आर० तुषार धनगर, करण साहु, आरक्षक सजन ठाकुर, वीरेन्द्र राजपूत, शैलेन्द्र परमार, संजू चौहान, बृजेश बड़कुर, रूपेश शामिल थे।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम -

1. समीर यादव पिता अविनाश यादव निवासी बारह बंगला हरदा

2. प्रदीप शर्मा पिता राधेश्याम शर्मा निवासी गोकुल धाम कॉलोनी हरदा

3. बृजेश उर्फ बबलू पिता कैलाश चंद्र शर्मा निवासी वृंदावन कॉलोनी हरदा

(आरोपी बृजेश शर्मा के कब्जे से पूर्व में दिनांक 09.12.2022 को लगभग 01 ग्राम एम०डी० ड्रग्स बरामद किया गया था जिस पर थाना हरदा में अपराध कं० 642/22 धारा 8/27 एन०डी०पी०एस० एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था)

कोई टिप्पणी नहीं