श्री जम्भेश्वर मंदिर नीमगांव में 33वां सामूहिक विवाह समारोह 21 अप्रैल को होगा आयोजित
लोकमतचक्र डॉट कॉम।हरदा (सार्थक जैन)। रचनात्मक कार्य करने में अग्रणी मध्यक्षेत्र विश्नोई सभा द्वारा विगत 33 वर्षों से लगातार सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी सामूहिक विवाह समारोह दिनांक 21 अप्रैल 2024, रविवार (चैत्र सुदी तेरस) को श्री जम्भेश्वर मंदिर, नीमगाँव हरदा में आयोजित किया जा रहा है ।इस सामूहिक विवाह में 40 से अधिक जोड़ो का विवाह सम्पन्न होगा।
उक्त जानकारी देते हुए आत्माराम पटेल, अध्यक्ष मध्यक्षेत्र विश्नोई सभा एवं श्रीजी पंवार, अध्यक्ष सामूहिक विवाह समिति नीमगांव ने बताया कि सामूहिक विवाह आयोजन के तहत मांगलिक कार्यक्रमों में डोरा रस्म दिनांक 17 अप्रैल 2024 बुधवार, मिति चैत्र सुदी रामनवमी समय प्रात: 9.00 बजे से की जावेगी तथा शुभलग्न दिनांक 21 अप्रैल 2024 रविवार, मिति चैत्र सुदी 13 को संपन्न होगी।
आयोजन समिति के अध्यक्ष श्रीजी पंवार ने सामाजिक बंधुओ से आयोजन में शामिल होकर आयोजन हर वर्ष के जैसे सफल बनाने का आव्हान किया है।
0 टिप्पणियाँ