Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आज खिरकिया आएंगे निर्यापक मुनि श्री वीरसागर जी

आज खिरकिया आएंगे निर्यापक मुनि श्री वीरसागर जी


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

खिरकिया। दिगंबर जैनाचार्य विद्यासागर जी महा मुनिराज के प्रभावक शिष्य निर्यापक मुनि श्री वीरसागर जी महाराज ससंघ का शहर में मंगल प्रवेश आज मंगलवार को होगा। समाज की ऊषा जैन ने बताया कि मुनि संघ महाराष्ट्र के पुणे में अपना चातुर्मास पूर्ण कर सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर के लिए विहार कर रहे हैं। वे पुणे से चलकर औरंगाबाद, सिल्लोड, भुसावल, रावेर, बुरहानपुर,खंडवा, छनेरा में धर्म प्रभावना करते हुए खिरकिया पहुंचेंगे। 


मुनि संघ पुणे से 1200 किमी का पद विहार कर मप्र के दमोह जिले में स्थित कुंडलपुर पहुंचेंगे। जहां मुनिश्री समयसागर जी महाराज का आचार्य पदारोहण समारोह आयोजित किया जाएगा। मुनिश्री वीरसागर के संघ में पूज्य क्षुल्लक मनन सागर, मगन सागर, विरल सागर और विचार सागर मसा भी है।दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष मनोज जैन तथा महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती मंजू जैन के नेतृत्व में सोमवार सुबह समाजजनों ने छनेरा पहुंचकर मुनि संघ को खिरकिया आगमन के लिए श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर समाज के सुनील जैन, धनंजय जैन, अभिषेक जैन, ऊषा जैन, विनीता जैन, स्नेहलता जैन,कामिनी जैन, सीमा जैन,रचना नीलेश जैन, रजनी जैन,प्रियंका जैन,रचना धनंजय जैन आदि शामिल थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ