Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गेहूं की खड़ी फसल में लगी अज्ञात कारणों से आग, 5 एकड़ कि फसल जलकर हुई खाक

गेहूं की खड़ी फसल में लगी अज्ञात कारणों से आग, 5 एकड़ कि फसल जलकर हुई खाक


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। हंडिया तहसील अंतर्गत आने वाले जिला मुख्यालय से छ: किलोमीटर दूर स्थित नीमगांव में आज दोपहर ४.३० बजे के लगभग किसान ब्रजेश झुरिया ओर रामफूल झुरिया के गेहूं के खड़े खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे दोनों किसानों की लगभग ५ एकड़ फसल जलकर राख हो गई। हरदा  से पहुंचि फायर बिग्रेड ओर ग्रामीणों द्वारा आग बुझाई गई । मौके पर पहुंचकर कर हल्का पटवारी द्वारा पंचनामा तैयार कर तहसीलदार द्वारा दिये गये निर्देश अनुसार प्रकरण तैयार किया ।


कृषक ब्रजेश झुरिया ने बताया कि उसके गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई जो तेज हवा के कारण फैलकर उसके पिता रामफूल के खेत में भी पहुंच गई। सूचना पर ग्राम के किसान ने आग बुझाने में जुटा गये, लेकिन तेज हवाओं के कारण आग बढ़  चली गई और करीब चार से पांच एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ