Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर, एसपी और प्रशासनिक अधिकारियों ने फटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट प्रभावित परिवारों के साथ मनाई होली

कलेक्टर, एसपी और प्रशासनिक अधिकारियों ने फटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट प्रभावित परिवारों के साथ मनाई होली


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सार्थक जैन)। आज सोमवार होली के शुभ अवसर पर हरदा के कलेक्टर आदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, एसडीएम, सीएमओ सहित प्रशासनिक अधिकारीयों ने आईटीआई कॉलेज में बैरागढ़ विस्फोट दुर्घटना के पीड़ित परिवारों के लिए बनाए गए आश्रय स्थल पहुंचकर सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं दीं, और सभी को गुलाल लगाकर उनके साथ होली मनाई । इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने सभी प्रभावित परिवारों को आश्वस्त किया कि उन्हें हर संभव मदद दिलाई जाएगी। इस अवसर पर प्रभावित परिवारों के बच्चों को पिचकारियां वितरित की गई। इस अवसर पर एसडीम हरदा कुमार सानू के अलावा मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग संजय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ