Breaking News

तवा नहर में ग्रीष्मकालीन मूंग फसल के लिए छोड़ा पानी

तवा नहर में ग्रीष्मकालीन मूंग फसल के लिए छोड़ा पानी

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। आज मंगलवार सुबह ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल की बोवनी के लिए तवा डैम की मुख्य नहर में पानी छोड़ा गया। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री वीके जैन ने शुभ मुहूर्त में सुबह 11 बजे पूजन- पाठ कर नहर में 1034 क्यूसेक पानी छोड़ा जो दो दिन बाद हरदा जिले में पहुंचेगा। नहर में ये पानी पहले संपूर्ण हरदा जिले और सिवनी मालवा तहसील के मकड़ाई एवं रायगढ़ की नहरों में मिलेगा। ईई वीके जैन ने बताया हरदा जिले 2050 क्यूसेक और सिवनी मालवा के मकड़ाई, रायगढ़ नहर में 600 क्यूसेक पानी मिलेगा। सुबह 11 बजे 1034 क्यूसेक पानी छोड़ा है। रात तक इसे बढ़ाकर 2650 क्यूसेक किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं