फागुन के गीतों से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। लोकसभा निर्वाचन के लिए हरदा जिले में 26 अप्रैल को मतदान होगा। लोकसभा चुनाव को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह के निर्देशन में जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के संबंध में गांव से लेकर शहर तक जगह-जगह स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इन गतिविधियों में समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत खिरकिया के वार्ड क्रमांक 1 व 5 में नुक्कड़ नाटक व फागुन के गीतों के माध्यम से मतदाताओं को 26 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान करने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता के लिये मेंहदी व रंगोली गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा ग्राम मुहालकला व लोनी के आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई।
0 टिप्पणियाँ