Breaking News

लोक सभा चुनाव मे सभी करें मताधिकार का प्रयोग, खेल के माध्यम से समाज को कर रहे जागरूक

लोक सभा चुनाव मे सभी करें मताधिकार का प्रयोग, खेल के माध्यम से समाज को कर रहे जागरूक

महिलाओं ने लड़ाया पंजा, सिर पर घूंघट डालकर लगाई दौड़


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

टिमरनी। करिबी ग्राम छिदगांव तमोली मे कम्युनिटी इंगेजमेंट प्रोग्राम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें एक मंच प्रदान करना जिससे अपने हुनर का प्रर्दशन कर सके कार्यक्रम मे महिलाओ ने सिंगाजी के भजन गाए और महिलाओ ने नृत्य किया साथ ही कार्यक्रम मे महिलाओ को खेल भी खिलाया गया। रस्सी कूद,चम्मच दौड़,100 मिटर दौड़, पंजा रेसलिंग, कुर्सी दौड़, तिनका सामाजिक संस्था के कोषाध्यक्ष व कराटे कोच अनिल मल्हारे ने बताया की महिलाएं घूंघट की आड़ में ही खेल खेलती रहीं सर पर घूंघट की आड़ के साथ महिलाओं की दौड़ में कोई नंगे पैर दौड़ा तो कोई चप्पल पहनकर लेकिन इस बात का ख्याल रखा कि सिर का पल्लू कहीं न गिरे। 


इस दौरान देवरानी, जेठानी ने एक साथ दौड़ लगाई और पंजा रेसलिंग मे अंतिम दौर मे माँ बेटी का महा मुकाबला हुआ यह अनूठी प्रतियोगिता कही ना कही महिलाओ के आत्मविश्वास मे वृद्धि करेगा। महिलाओ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शानदार खेल खेला विजेता प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाली महिलाओं को ट्राफी पुष्प देकर सम्मानित किया गया। महिलाओं ने बताया कि हमें यह खेल खेलने से हमारे बचपन के दिन याद आए महिलाओ ने कार्यक्रम की प्रशंसा की आगे भी इसी तरह आयोजन करने की मांग की। आयोजन में भजन गायक सुशील बाई, कुर्सी दौड़ मे प्रथम स्थान सूरज बाई मल्हारे, द्वितीय आयुषी मल्हारे, तृतीय पार्वती बाई मल्हारे, रस्सी कूद मे प्रथम स्थान पर रेखा बाई मल्हारे, द्वितीय सूरज बाई मल्हारे, तृतीय लक्ष्मी बाई, पंजा रेसलिंग मे प्रथम स्थान सूरज बाई, द्वितीय रक्षा मल्हारे, तृतीय कोकिला बाई काजवे, 100 मीटर दौड़ मे प्रथम कोकिला बाई काजवे,द्वितीय आयुषी मल्हारे, तृतीय स्थान संक्रांति बाई, चम्मच दौड़ में प्रथन स्थान कोकिला बाई काजवे,द्वितीयआयुषी मल्हारे, तृतीय पार्वती बाई मल्हारे रही।

इन विजेता महिलाओ को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। अंत मे सभी को स्वलपाहार दिया और सभी महिलाओ से अपील की आने वाले चुनाव मे आप सभी मतदातन अवश्य करें। इस कार्यक्रम मे ग्राम के युवा सरपंच उत्तम सिंह राजपूत और तिनका सामाजिक संस्था का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष रितेश तिवारी,सचिव मना मंडलेकर मुख्य अतिथि पूर्व जनपद सदस्य अनिता बाई मालवीय जिज्ञासा ओंनकर, अंजलि वर्मा,अनिल मल्हारे,लीला बाई, कृष्णा बाई, तारा बाई,आदर्श, गणेश, अमित लक्की सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं