Breaking News

कृषि विभाग के दल ने प्रतिष्ठानों की जांच कर मूंग बीज के लिए नमूने

कृषि विभाग के दल ने प्रतिष्ठानों की जांच कर मूंग बीज के लिए नमूने


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। ग्रीष्मकालीन मूंग फसल मौसम में कृषको को उच्च गुणवत्ता का कृषि आदान जैसे बीज, उर्वरक एवं पौध संरक्षण औषधि उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले के बीज, उर्वरक व पौध संरक्षण औषधि निरीक्षक द्वारा निजी एवं सहकारी क्षेत्र के विक्रेताओें के विक्रय एवं भण्डारण प्रतिष्ठान से नमूने ले कर विश्लेषण हेतु राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित प्रयोगशाला में प्रेषित किये जा रहे है। इसी क्रम में गुरूवार को जिला बीज निरीक्षक सह सहायक संचालक कृषि रामकृष्ण मंडलोई एवं विकासखण्ड बीज निरीक्षक सह प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, वीरेन्द्र कुमार साहू ने जिले के बीज विक्रेता विकास एग्रो एजेन्सी टिमरनी, जय एग्रो एजेन्सी टिमरनी, जी एण्ड जी सन्स टिमरनी, श्री गजानन एग्रो एजेन्सी सोडलपुर, माधव ट्रेडर्स सोडलपुर व बालाजी ट्रेडर्स सोडलपुर से मूंग बीज के नमूने लिये, जिनको विश्लेषण हेतु अधिसूचित बीज गुण नियंत्रण प्रयोगशाला को भेजे जायेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं