Breaking News

नहर में पानी आने से किसानों में ख़ुशी का माहौल

नहर में पानी आने से किसानों में ख़ुशी का माहौल


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

रहटगांव। गुरुवार को ग्राम खमगाँव के समस्त युवा किसानों ने तवा नहर के पानी के आगमन पर जल की पूजा की एवं नारियल फोड़कर स्वागत किया।  तवा नहर हरदा ज़िले के किसानों के लिए एक वरदान और कृषि के लिए जीवनदायनी है। नहर में जल के प्रवाह के आगमन के साथ ही खमगाँव के किसानों के चेहरे ख़ुशी से खिल गये। सही समय पर नहर का पानी प्राप्त होने के लिए किसानों ने नहर विभाग एवं ज़िला कलेक्टर का आभार माना है तथा सुबह-सुबह समस्त युवा किसान खमगाँव स्थित नहर पर एकत्र हुए भजन, कन्या पूजन और माँ नर्मदा का आवहान किया एवं मिठाइयाँ बाटी। 

किसानों को उम्मीद है कि इस बार सही समय पर पानी आने से गर्मी में मूँग की फसल की अच्छी पैदावार होगी तथा पानी की पर्याप्त उपलब्धता होने से काम करने का उत्साह बढ़ेगा जिस से निश्चित ही पैदावार बढ़ेगी और ख़ुशहाली आएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं