Breaking News

लोकायुक्त ने पटवारी को पकड़ा दस हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए

लोकायुक्त ने पटवारी को पकड़ा दस हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल।  किसान का रकबा दुरूस्त करवाने के नाम पर दस हजार रूपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने एक पटवारी को धरदबोचा । लोकायुक्त टीम ने विदिशा के सिरोंज में बड़ी कार्यवाही की है। 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा। सिरोंज तहसील के अंतर्गत आने वाले पटवारी विकास जैन के खिलाफ लोकायुक्त की टीम ने कार्यवाही की है। ग्राम परदा निवासी राम प्रसाद कुशवाहा की शिकायत पर लोकायुक्त ने कार्यवाही की है।

आज दिनांक 28/03/2024 को लोकायुक्त भोपाल से आई टीम ने  सिरोंज  के पटवारी विकास जैन उम्र 39वर्ष,हल्का 55.निवासी वार्ड नंबर 10 नयापुरा सिरोंज  को आवेदक रामप्रसाद कुशवाह निवासी ग्राम पारधा से 10000 रुपयों की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।भोपाल से आए लोकायुक्त दल ने यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मनु व्यास के मार्गदर्शन में की ।

फरियादी रामप्रसाद ने यह शिकायत की थी की पटवारी विकास जैन से रामप्रसाद ने अपने समधी मथरालाल की खेती  की जमीन के रकबा को सुधारने के लिए बात की तो पटवारी ने 10000 रुपयों की रिश्वत मांगी । मथरालाल को यही पटवारी पिछले एक साल से घुमा रहा था ।बिना रिश्वत लिए काम करने तैयार नहीं था। मथरालाल के पैर में चोट होने से ज्यादा चलने में उसे दर्द होता है तब उसने अपने समधी रामप्रसाद को पटवारी से काम करवाने कहा था।इस काम के लिए ही पटवारी विकास जैन ने 10000 रुपयों की रिश्वत मांगी और होली के बाद यह राशि लेकर आना तय किया था।

पटवारी ने अपने शासकीय कार्यों के लिए दिल्ली दरवाजा मोहल्ले में एक प्राइवेट कक्ष ले रखा है इसी कक्ष में रामप्रसाद से पटवारी ने 10000 रुपए लिए । जैसे ही पटवारी नै रिश्वत ली लोकायुक्त पुलिस टीम नै उसे धरदबोचा, पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। भोपाल की टीम में इंस्पेक्टर रजनी तिवारी इंस्पेक्टर नीलम पटवा,प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन,मुकेश सिंह,मुकेश पटेल,अवध बाथवी,संदीप सिंह शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं