हाईवे निर्माण कम्पनी द्वारा लापरवाही पूर्वक किया जा रहा सड़क निर्माण, उड़ रही राखड़ से दुर्घटना का अंदेशा
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। हंडिया फोरलेन हाईवे निर्माण कंपनी द्वारा लापरवाहीपूर्वक सड़क पर डाली जा रही राखड़ दिनभर उड़ रही है जिससे आसपास खेतों को आने जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खतरनाक साबित हो रही है। राखड़ उड़ने से वाहनों की क्रासिंग में भी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है । निर्माण कम्पनी के द्वारा कार्य में लापरवाही बरते जाने के कारण आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। अबतक दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं। निर्माण कंपनी द्वारा निर्माण कार्य के दौरान कहीं गड्ढ़े कर दिए हैं तो कहीं बनाए गए डायवर्सन पर सुरक्षा संकेत ही नहीं दिया है तो डायवर्सन मार्ग व्यवस्थित नहीं बनाकर खानापूर्ति की गई है जिस कारण अक्सर दुर्घटना होती रहती है।इसको लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ