Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगर परिषद ने अध्यक्ष के नेतृत्व में बरसों पुराना हटाया अतिक्रमण

नगर परिषद ने अध्यक्ष के नेतृत्व में बरसों पुराना हटाया अतिक्रमण


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

टिमरनी । आज नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज के कुशल प्रशासनिक नेतृत्व में बरसों पुराना अतिक्रमण हटाया गया ।टिमरनी नगर में वार्ड क्रमांक 7 में मंडी सड़क नहर पुलिया के पास कई वर्षों से फरीदा बानो के द्वारा  अतिरिक्त भूमि पर दुकान बनाकर किराए से संचालित कर रही थी तथा उक्त अनाधिकृत दुकान एवं मकान पर रातों-रात छत डालने की तैयारी की जा रही थी । उक्त दुकान के कारण आवागमन में वाहन चालकों को आए दिन दुर्घटना का शिकार होना पड़ता था एवं नागरिकों की भी मांग थी कि अनाधिकृत दुकान शीघ्र हटाई जावे ।


इसको चलते ही नगर परिषद टिमरनी द्वारा प्रशासनिक कार्रवाई की जाकर मौके पर छत डालने हेतु एकत्रित गिट्टी लोहा आदि जप्त कर अनाधिकृत अतिक्रमण जो की बरसों पुराना  था उसे आज नगर परिषद की टीम एवं राजस्व टीम तथा थाने कार्यालय की टीम के अधिकारी कर्मचारी द्वारा कार्यवाही कर नगर परिषद अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में हटाया गया अतिक्रमण हटने से शहर के नागरिकों ने खुशी व्यक्त कर आभार व्यक्त किया कि अब नगर के नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी। नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज द्वारा बताया कि शहर की सुंदरता में जो भी अनाधिकृतअतिक्रमण बाधा बनेगा उसे किसी भी प्रकार का भेदभाव किए बिना हटाया जाएगा साथ ही शहर की सुंदरता को भी बनाए रखने में इस प्रकार का कोई भी कार्य करेगा उसे तत्काल प्रतिबंध किया जाकर कार्रवाई की जावेगी भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी तथा शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जावेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ