Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मां को बाहर घूमने का कहकर घर से निकला युवक हुआ लापता, परिजनों ने दर्ज करवाई गुमशुदगी रिपोर्ट

मां को बाहर घूमने का कहकर घर से निकला युवक हुआ लापता, परिजनों ने दर्ज करवाई गुमशुदगी रिपोर्ट
लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । नगर के खेड़ीपुरा मोहल्ले से बुधवार को बाहर घूमने जाने का कहकर घर से निकला एक 19 वर्षीय युवक लापता हो गया। युवक के लापता होने को लेकर थाना सिविल लाईन में गुरूवार को उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस के अनुसार दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि नासिर मंसूरी पिता इलियास मंसूरी उम्र 19 वर्ष निवासी खेड़ीपुरा मस्जिद के पास। बुधवार शाम से लापता होने की सूचना प्राप्त हुई है। परिजन द्वारा पुलिस को बताया गया कि शाम करीब 6 बजे बाहर घूमने का कहकर घर से निकला था। जो देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों द्वारा उसकी तलाश कि गई नहीं मिलने पर थाना सिविल लाईन आकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। परिजन द्वारा लापता युवक का मोबाइल फोन भी घर पर ही छोड़कर जाने की बात की गई है। इस पूरे मामले में थाना सिविल लाइन ने गुमशुदा की दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी हैं।


इनका कहना हैं...

थाना प्रभारी सिविल लाइन संतोष चौहान ने कहा कि नासिर पिता इलियास मंसूरी उम्र 19 वर्ष निवासी खेड़ीपुरा की गुमशुदकी की रिपोर्ट परिजनों द्वारा कराई गई है। जिस किसी को सूचना मिले थाना सिविल लाइन को सुचित करें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ