Breaking News

नीमगांव में संपन्न हुई विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता, 5 जिले की 52 जोड़ी बैलगाडी हुई शामिल

नीमगांव में संपन्न हुई विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता, 5 जिले की 52 जोड़ी बैलगाडी हुई शामिल

प्रतियोगिता मे खंडवा जिले के ग्राम देवली की बैलगाड़ी ने जीता 25 हजार का पहला इनाम


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । जिले के ग्राम नीमगांव मे विशाल ईनामी बैलगाडी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजक पूनम गीला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के ग्राम नीमगांव स्थित शहीद मां अमृता देवी विश्नोई खेल मैदान मे रविवार को विशाल ईनामी बैलगाडी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे पहला ईनाम 25 हजार रूपये, दूसरा ईनाम 21 हजार रूपये, तीसरा ईनाम 15 हजार रूपये और चौथा ईनाम 11 हजार रूपये रखा गया था। 


इस दौड़ मे हरदा सहित करीब 5 जिले की 52 जोड़ी बैलगाडी शामिल हुई। जिसमे 1500 रूपये एंट्री फीस रखी गई थी।इस दौरान रेफ्री की भूमिका राधेश्याम गोदारा कडोला, श्याम भाई नाकाखपतरा और पूनम गीला नीमगांव निभाई गई। साथ ही निर्णायक की भूमिका सुंदर लाल, महेश गीला, मुकेश गीला, मोहनलाल गीला, रामभरोस गीला, नेमीचंद्र गीला, रामबिलास (छोटू) गीला द्वारा निभाई गई। हुए फाइनल मुकाबले में खंडवा जिले के देवली के पूनम पटेल की बैलजोड़ी ने 25 हजार रुपये का पहला इनाम हासिल किया। इसी तरह दूसरा ईनाम ग्राम टेमलाबाड़ी के दीपक पटेल की बैलजोडी ने जीता, तीसरे ईनाम विमल पटेल धनवानी वाले की बैलजोड़ी और चौथा एकानंद विश्नोई सारंगपुर की बैलजोड़ी ने जीता। यह दौड़ करीब ढाई सौ मीटर लंबी थी जिसे शंकर पट तरीके से आयोजित करवाई गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं